।गोरलचौड़ मैदान में आयोजित मिलेट्स एक्सपो का प्रचार-प्रसार ना होने और ग्रामीणों को इसमें शामिल न करने पर ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज तड़ागी ने नाराजगी जताई। उनका कहना है कि मोटा अनाज किसान उगता है लेकिन उन्हें ही एक्सपो की जानकारी नहीं थी । उन्होंने कहा कि जो संस्था मिलट्स
एक्सपो करा रही है उसने कार्यक्रम की जानकारी न तो ग्राम प्रधानों ना ही ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को लाने ले जाने की व्यवस्था तक नहीं थी। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने सीडीओ और बीडीओ की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्राम प्रधान विनोद चौधरी ने भी मिलेट्स महोत्सव पर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि सबसे नजदीकी ग्राम सभा के होने के बावजूद उन्हें कार्यक्रम की जानकारी नहीं है । उन्होंने एक्सपो के समय पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि आजकल किसान वैसे भी खेतों में घास कटाई के साथ अन्य कामों में व्यस्त हैं।
मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी ने बताया कि दिल्ली की एक संस्था द्वारा मिलेट्स एक्सपो कराया गया था। कृषि विभाग के माध्यम से केवल स्टाल लगाए गए थे। प्रचार प्रसार करना संस्था की जिम्मेदारी थी।
एक्सपो करा रही है उसने कार्यक्रम की जानकारी न तो ग्राम प्रधानों ना ही ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को लाने ले जाने की व्यवस्था तक नहीं थी। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने सीडीओ और बीडीओ की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्राम प्रधान विनोद चौधरी ने भी मिलेट्स महोत्सव पर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि सबसे नजदीकी ग्राम सभा के होने के बावजूद उन्हें कार्यक्रम की जानकारी नहीं है । उन्होंने एक्सपो के समय पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि आजकल किसान वैसे भी खेतों में घास कटाई के साथ अन्य कामों में व्यस्त हैं।
मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी ने बताया कि दिल्ली की एक संस्था द्वारा मिलेट्स एक्सपो कराया गया था। कृषि विभाग के माध्यम से केवल स्टाल लगाए गए थे। प्रचार प्रसार करना संस्था की जिम्मेदारी थी।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे