चम्पावत। लोहाघाट। लोहाघाट नगर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं और क्षेत्र में बढ़ते अवैध नशे खत्म करने की मांग को लेकर नगर वासियों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। इससे पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कालू सिंह महाराज चौक से लेकर एसडीएम कोर्ट का जुलूस निकाला।
नगर वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि लोहाघाट जनपद चंपावत का सबसे पुराना और प्रसिद्ध नगर है, वर्तमान में असामाजिक गतिविधियों के कारण यहां लोगों का रहना मुश्किल हो गया है क्षेत्र में युवाओं में नशे का अत्यधिक प्रचलन स्मैक, अवैध शराब,बाहरी लोगों की घुसपैठ से जनता त्रस्त है। यहां के युवा नशे की लत में आ रहे हैं युवाओं में आत्महत्या के मामले प्रकाश में आ रहे हैं, लोहाघाट एवं आसपास के क्षेत्र में आए दिन चोरी के मामले प्रकाश में आ रहे हैं, विगत सप्ताह भर में नगर के भीड़भाड़ वाले स्थानों से 4 बाइक और स्कूटी के साथ-साथ एक दुकान से चोरी एवं एक घर का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया।
लोगों ने बताया कि क्षेत्र के लोग अब अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं । नगर की कानून व्यवस्था पटरी से उतरी रही है। जिसके कारण आज लोहाघाट की सम्भ्रांत जनता को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। जो भविष्य में बड़े आन्दोलन का रूप ले सकता है। नगर क्षेत्र में हो रही चोरियों का आने वाले 5 दिनों में खुलासा करने की मांग की । नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के साथ नगर के सैकड़ों व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कालू सिंह मेहरा चौक से खड़ी बाजार होते हुए एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकाला।
सड़क पर उतरे लोहाघाट के लोग बिगड़ती कानून व्यवस्था नशे के खिलाफ आक्रोश

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे