April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

कोरोना का प्रकोप : लोहाघाट डिपो को उठाना पड़ रहा है भारी आर्थिक नुकसान

लोहाघाट (चंपावत) : कोरोना काल के इस विकट परिस्थिति में उत्तराखंड रोडवेज के लोहाघाट डिपो को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। विगत 15 दिनों में रोडवेज को करीब 50 लाख रुपये से अधिक का घाटा हुआ है।
उत्तराखंड में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से बसों में 50 फीसदी यात्रियों के साथ बसों का संचालन करने के निर्देश जारी किये थे।

रोडवेज के एजीएम नरेंद्र कुमार गौतम के अनुसार दिल्ली, देहरादून आदि स्थानों से वापस लौटते वक्त तो क्षमता से आधी सवारियां मिल जा रही थी, लेकिन लोहाघाट से मैदानी क्षेत्रों के लिए बहुत कम मात्रा में यात्री मिल रहे हैं।
जिसकी वजह से रोडवेज को आय प्राप्त नहीं हो पा रही है साथ ही 22 अप्रैल से 8 मई तक प्रतिदिन चार लाख रुपये का घाटा रोडवेज को उठाना पड़ा। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों को सैनिटाइज करने के साथ कोविड नियमों के अनुसार यात्रियों को बैठाया जा रहा है।
रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अन्य राज्यों की बसों को अपनी सीमा में प्रवेश न करने के कड़े निर्देश दे दिए गए हैं। जिसके चलते यूपी की सीमा से गुजरने वाले सभी रूटों में बसों का संचालन बंद कर दिया है।

 

शेयर करे