April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चम्पावत जिले को मिली 40.78 करोड़ रुपये की सौगात

चम्पावत की 2021-22 की जिला योजना की रकम का अनुमोदन हो गया है। वर्चुअल बैठक के दौरान प्रदेश की मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या द्वारा 40.78 करोड़ रुपये की योजना को अनुमोदित किया है। वर्तमान में वित्त वर्ष की रकम पहले वर्ष की 38.84 करोड़ रुपये से 5% अधिक है।
मंत्री रेखा आर्या ने कोविड काल के मद्देनजर स्वास्थ्य व्यवस्था में तेजी से सुधार लाने, योजना के निर्माण में जन प्रतिनिधियों को वरीयता देने, गुणवत्ता के साथ साथ समयबद्धता पर ध्यान देने के भी निर्देश दिए।

डीएम विनीत तोमर ने अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के अलावा कोविड काल में प्रभावित अर्थव्यवस्था को सुधारने, संविदा कर्मियों के मानदेय तथा पुराने पड़े अधूरे कार्यों को पूर्ण करने पर मुख्य रूप से बल दिया जा रहा है। वर्चुअल बैठक में विधायक कैलाश गहतोड़ी, डीएम विनीत तोमर, सीडीओ आरएस रावत, डीएसटीओ एनबी बचखेती, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी आदि मौजूद थे।

जिला योजना में प्रमुख विभागों को मिली रकम (लाख रुपये में)
लोनिवि – 854.42, स्वास्थ्य-चिकित्सा – 297.30,
जल संस्थान- 392.00, पंचायतीराज- 270.00,
नलकूप खंड- 195.00, पेयजल निगम- 186.93, माध्यमिक शिक्षा – 174.00, प्राथमिक शिक्षा – 173.80, सिंचाई – 164.00, पर्यटन – 133.69,
उद्यान – 118.00, डेरी – 99.67,
पशुपालन -90.00, पूल्ड हाउस – 75.00,
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग – 82.71, मत्स्यपालन – 37.50

शेयर करे