चंपावत कोतवाली के अंतर्गत शुक्रवार को सीज किए गए तीन चौपहिया और चार मोटरसाइकिल कुल 7 वाहनों को नीलाम किया गया।
मोटर वाहन अधिनियम व अन्य अभियोगों में सीजशुदा वाहनों के वाहन स्वामियों को पत्राचार करने के उपरान्त भी वाहन स्वामियों द्वारा वाहनों को थाने से न छुडवाने के कारण वाहनों नीलामी की गई। पुलिसवाला न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को पत्राचार किया गया। न्यायालय द्वारा वाहनों की नीलामी हेतु उपजिलाधिकारी रिंकु बिष्ट की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी। गठित कमेटी द्वारा वाहनों की नीलामी हेतु दिनांक- 09-06-2023 की तिथि नियत की गयी थी।
शुक्रवार को को एसडीएम सदर चम्पावत की अध्यक्षता में कमेटी के सदस्य क्षेत्राधिकारी चम्पावत, अभियोजन अधिकारी चम्पावत, निरीक्षक परिवहन विभाग व वरिष्ठ नागरिक
श्याम नारायण पाण्डे की मौजूदगी में
03 चौपहिया वाहन कार व 04 मोटर साईकिल कुल 07 वाहनों को नीलाम किया गया।
चंपावत कोतवाली में सीज किए गए वाहनों की हुई नीलामी

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे