हिट एंड रन मामले में चंपावत पुलिस ने डॉक्टर प्रमोद कर्नाटक के बेटे डॉ अपूर्व कर्नाटक की कार सीज कर दी है साथ ही उन्हें नोटिस भी भेजा गया है।
नगर गांव निवासी सुरेश चंद्र अमखोलिया को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी इलाज के लिए ले जाते समय उनकी सितारगंज के समीप मौत हो गई थी।
कपिल चंद्र अमखोलिया निवासी नगरगांव थाना जनपद चम्पावत की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली चंपावत में पंजीकृत, FIR No. 27/2023 धारा 279,304 ए भादवी बनाम अज्ञात, की विवेचना हस्वआदेश उच्च अधिकारीगण एसआई ललित पांडेय,थाना कोतवाली चम्पावत को द्वारा की जा रही है
पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत,
क्षेत्राधिकारी चम्पावत एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत के निर्देशानुसार,मुकदमा के मामले को लेकर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में गठित पुलिस टीम द्वारा विगत एक माह में अथक प्रयास करते हुए चम्पावत कस्बा क्षेत्र के लगभग 40, CCTV कैमरा चेक किए गए एवं मृतक के परिजनों कस्बा चम्पावत में घटनास्थल के आसपास के लोगों के बयान अंकित किए गए, एवं घटनास्थल से घटना के दौरान आने जाने वाले वाहनों के नंबरों से उनका पता लगाकर उक्त वाहनों को घर-घर जाकर चेक किया गया इसी कार्रवाई के दौरान एक वाहन UK03A4111 स्विफ्ट कार का इस घटना में सम्मिलित होना प्रकाश में आया है । जिस संबंध में दिनांक 04/06/2023 उपरोक्त वाहन को कब्जे पुलिस लेकर घटना के समय वाहन को चला रहे वाहन चालक अपूर्व कर्नाटक पुत्र प्रमोद कर्नाटक निवासी कर्नाटक अस्पताल चम्पावत के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए गए । क्योंकि उपरोक्त धाराओं में 7 वर्ष से कम अवधि की सजा का प्रावधान है जिस कारण प्रकाश में आए अभियुक्त अपूर्व कर्नाटक उपरोक्त को गिरफ्तार न कर धारा 41 (क) सीआरपीसी नोटिस तामिल कराया गया विवेचना जारी है।
पुलिस टीम में
01.निरी0 योगेश उपाध्याय प्र0 निरी0 कोतवाली चम्पावत
02- उप निरीक्षक ललित पांडेय (जांचअधिकारी)
03- उप निरीक्षक निर्मल लटवाल (प्रभारी चौकी बाजार)
04- हेड कांस्टेबल पूरन आर्य
05- कांस्टेबल किशोर सिंह
06- हे0का0 चालक देशराज सिंह शामिल रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे