April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल 38 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन चम्पावत द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष), आरक्षी पी0ए0सी0/ आई0आर0बी0 (पुरुष) तथा फायरमैन (पुरुष/महिला) की भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का आज दिनांक 06.06.2023 से प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया है। मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी पुलिस महानिदेशक ने उत्तराखण्ड पुलिस में चयनित प्रदेश के समस्त जनपदों के अभ्यर्थियों को वर्चुअल गोष्ठी के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी ।
पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन विवेक सिंह कुटियाल द्वारा जनपद चम्पावत से सफल हुए कुल 38 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए शुभकामनाएं दी गयी तथा सभी अभ्यर्थियों को पुलिस प्रशिक्षण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन महेश चंद्रा, प्रधान लिपिक दीपा बिष्ट, आदि उपस्थित रहे ।

शेयर करे