चम्पावत के सिमल्टा गांव में बुधवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उद्यान विभाग, कृषि विभाग समाज कल्याण विभाग ब्लॉक के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उद्यान सचल दल प्रभारी निधि जोशी के नेतृत्व में गांव में पूर्व एमआर लगे पॉलीहाउस का निरीक्षण किया गया तथा किसानों की समस्याएं सुनी गई।
प्रधान गिरीश पालीवाल ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से एक किमी लंबी कांडा-सिमल्टा और ढाई किमी लंबी कठाड़ – सिमल्टा लिंक मोटरमार्ग बनाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने दोनों सड़कों में निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। इसके अलावा ग्रामीणों ने सिमल्टा के आंगनबाड़ी केंद्र दो किमी दूर होने की वजह से दिक्कत की जानकारी दी। प्रधान ने बताया मल्ली सिमल्टा में पेयजल नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही 15 बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड जारी नहीं होने की बात कही। नोडल अधिकारी डीडीओ एसके पंत ने शीघ्र समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। बैठक में लोनिवि, उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, मनरेगा और ब्लॉक कार्यालय के अधिकारियों ने जानकारी दी। कार्यक्रम में वार्ड सदस्य सुनीता देवी व गीता पालीवाल, सुरेश जोशी,
बंशीधर थ्वाल, पूरन भट्ट, पूजा महर, आदि मौजूद रहे।
सिमल्टा गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

More Stories
योग विज्ञान विभाग एस.एस.जे. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश विदेश के विशेषज्ञ करेंगे
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई