लोहाघाट के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के हॉस्टल के संविदा में तैनात वार्डन व म्यूजिक टीचर पर प्रताड़ित करने तथा मारने का आरोप लगाते हुए। छात्रों ने देर रात 10 बजे करीब लोहाघाट थाने पहुंचे और हॉस्टल वार्डन महेंद्र सिंह पर कार्रवाई की मांग करने लगे। छात्रों ने हॉस्टल वार्डन महेंद्र सिंह पर आरोप लगाया कि मंगलवार देर रात 9:00 बजे वार्डन महेंद्र सिंह ने सभी छात्रों के बाल जबरदस्ती अपने हाथ से काटने शुरू कर दिया
मंगलवार होने की वजह से छात्रों ने बाल कटाने से मना किया बाल काटने से मना करने पर आगबबूला हुए वार्डन महेंद्र सिंह ने छात्रों के बाल जबरदस्ती काटने के साथ-साथ डंडे से मार पिटाई शुरू कर दी तथा एक छात्र महेश राम को डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया किसी तरह से छात्र जान बचाकर हॉस्टल से भागकर लोहाघाट थाने पहुंचे तथा घायल छात्र महेशराम जंगल को भाग गया जिसे कड़ी मशक्कत के बाद रात 12:00 बजे पुलिस और छात्रों की मदद से खोजा जा सका छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वार्डन महेंद्र सिंह के द्वारा पहले भी कई और छात्रों के साथ बुरी तरह से मार पिटाई करी गई शिकायत करने पर छात्रों को रिस्ट्रीकेट करने की धमकी दी जाती रही है वही भागकर थाने पहुंचे छात्रों ने थाने में वार्डन के खिलाफ कार्रवाई करने उसकी बर्खास्तगी की मांग करी जहां लोहाघाट थाने के एसओ जसबीर सिंह चौहान के द्वारा छात्रों को समझाया गया वहीं देर रात राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल लाल आर्य थाने पहुंचे तथा छात्रों को समझाया तथा वार्डन महेंद्र सिंह को बर्खास्त करने का आश्वासन देने के बाद छात्र वापस अपने हॉस्टल को लौटे प्रधानाचार्य गोपाल लाल ने बताया वार्डन महेंद्र सिंह को पहले भी छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार करने व मारपीट न करने की चेतावनी दी गई थी
राजीव नवोदय के छात्र देर रात पहुंचे थाने वार्डन पर लगाया मारपीट का आरोप

More Stories
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे
दुधपोखरा सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु भारती के पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ