April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

तल्ली मादली के पास एक अनियंत्रित टिप्पर ने दो कार और एक स्कूटी को रौंदा

चंपावत जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय राजमार्ग में तल्ली मादली के पास एक अनियंत्रित टिप्पर चालक ने दो कार और एक स्कूटी को रौंद दिया।
तत्काल मौके पर हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट,ट्रैफिक पुलिस पहुंच गई। टिप्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया । जानकारी के मुताबिक सायं 5:00 बजे करीब तल्ली मादली के पास टिप्पर संख्या यूके 0 5 सीए 1704 टिप्पर चालक गोपाल राम निवासी मडगांव थाना जाजर देवल पिथौरागढ़ टिप्पर चंपावत से पिथौरागढ़ की ओर ले जा रहे थे इस दौरान उन्हें तल्ली मादली के समीप नींद की झपकी आ गई और टिपर अनियंत्रित होकर एक अल्टो कार यूके 04 जी 432 और हुंडई कार यूके 03 बी 1001और स्कूटी यूके 03 बी 24 77
को रौंदता हुआ आगे निकल गया। गनीमत रही कि उस समय सड़क पर कोई यात्री नहीं चल रहा था तथा घरों के आगे भी कोई व्यक्ति नहीं खड़ा था नहीं तो जान माल का भारी नुकसान हो सकता था।
जिसमें चालक गोपाल राम को सर में मामूली चोट आई। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस ने टिप्पर चालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया तथा टिप्पर और चालक को कोतवाली पहुंचाया।
वही दोनों कार स्वामियों और स्कूटी स्वामी द्वारा गाड़ियों को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा गया और टिप्पर स्वामी से बुलवाया गया
खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।
इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर टीआई ज्योति प्रकाश मनोज पंत आदि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।

शेयर करे

You may have missed