April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चंपावत पुलिस ने मुड़ियानी के पास से एक अभियुक्त से 616 ग्राम चरस बरामद की

चंपावत । चंपावत पुलिस ने 616 ग्राम चरस के साथ हरियाणा निवासी 01 अभियुक्त को मुड़ियानी से गिरफ्तार किया।
जनपद चम्पावत में एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर
क्षेत्राधिकारी चम्पावत,टनकपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम में आज सोमवार को कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत मुडियानी क्षेत्र से पुलिस व एचपीयू टीम द्वारा अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र धरम सिंह उम्र-45 वर्ष, निवासी ग्राम इस्माइला, थाना सातला, जिला रोहतक, हरियाणा को 616 ग्राम चरस को परिवहन करते हुए बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

जिस सम्बन्ध में कोतवाली चम्पावत मे मु0FIR N0-51/2022 अन्तर्गत धारा 08/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम एसएसआई देवनाथ गोस्वामी कोतवाली चम्पावत
ज्योति प्रकाश प्रभारी एचपीयू चम्पावत,जीवन सौन एचपीयू, दूर्गानाथ एचपीयू,पूरन आर्या कोतवाली चम्पावत चालक महेन्द्र कुमार कोतवाली चम्पावत मौजूद रहे।

शेयर करे

You may have missed