चंपावत। नदी में मिट्टीयुक्त पानी आने के कारण एक महीने के भीतर दूसरी बार चंपावत क्षेत्र की क्वैराला पंपिंग योजना से पेयजल आपूर्ति रोकनी पड़ी है। चंपावत की इस नई योजना से इससे पहले 16 सितंबर को भी नदी में मिट्टी जमा होने से पेयजल आपूर्ति रोकनी पड़ी थी। हालांकि शहर क्षेत्र में पुरानी योजना से पानी मिल रहा है।
चंपावत क्षेत्र के लिए अगस्त 2016 से चंपावत पुनर्गठन पेयजल योजना (क्वैराला पंपिंग योजना) का काम शुरू होकर इस साल मार्च में पूरा हुआ था लेकिन ट्रायल, पेयजल परीक्षण, पंप में खामी की वजह से पेयजल आपूर्ति में देरी हुई। करीब इकतीस करोड़ रुपये से बनी इस योजना से 30 वर्षों तक क्षेत्र की जरूरत पूरी होनी है। चार अक्तूबर को क्वैराला योजना से पेयजल आपूर्ति शुरू की गई थी लेकिन अब फिर भारी बारिश की वजह से नदी में जमा हुई मिट्टी की वजह से आपूर्ति रोकी गई है। नदी से मिट्टी हटने के बाद फिर से पेयजल आपूर्ति करने की बात कही गई है।
क्वैराला पंपिंग योजना से पेयजल आपूर्ति रुकी

More Stories
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे
दुधपोखरा सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु भारती के पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ