
बाराकोट। लड़ीधूरा महोत्सव में रविवार को
खराब मौसम पर आस्था भारी रही । मूसलाधार बारिश भी आस्था के सैलाब को नहीं रोक पाई युवाओं का जोश देखने लायक था।
देवी रथों के मंदिर में आगमन के पश्चात 5 दिन से चल रहा घड़ीधूरा महोत्सव का समापन हो गया है।
आज मौसम खराब और तेज बारिश होने के बाद भी लड़ीधूरा में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । ग्रामसभा काकड़ से आने वाला देवी रथ ठीक 2:30 बजे लड़ीधूरा मंदिर पहुंचा, जिस पर कालिका के देव डॉगर कल्याण सिंह अधिकारी विराजमान थे,बाराकोट से आने वाला देवी रथ 3:10 पर मंदिर पहुंचा जिस पर प्रताप सिंह कालिका के रूप में गुड्डी फर्त्याल भगवती के रूप में विराजमान थे, मंदिर पहुंचकर देव डॉगरों ने श्रद्धालुओं की देव बाधाओं का भी निवारण किया तथा सभी को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। पौराणिक मान्यता के अनुसार कई निसंतान महिलाओं ने भी दिव्य रथों की परिक्रमा के बाद संतान रत्न प्राप्ति का आशीर्वाद लिया। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी ने सभी श्रद्धालुओं का मंदिर में स्वागत किया आयोजन में जगदीश सिंह अधिकारी, प्रकाश सिंह अधिकारी, लोकमान सिंह अधिकारी, कृष्ण सिंह अधिकारी, रमेश चंद्र जोशी, नवीन चंद्र जोशी, रितेश वर्मा, दुर्गेश चंद्र जोशी, नमन जोशी, योगेश चंद्र जोशी, कौस्तुभ अधिकारी, देवेंद्र सिंह,
प्रदीप ढेक,रजत वर्मा राजेन्द्र अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे