April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

आर्थिक स्थिति कमजोर फिर भी रोड में गिरे मिले डेढ़ लाख रुपए मयंक जोशी ने लौटा दिए

लोहाघाट से बाराकोट जाते समय एक व्यक्ति के डेढ़ लाख रुपए स्कूटी से कहीं गिर गए थे इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस और सोशल मीडिया में अपनी धनराशि गुम होने की जानकारी साझा की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सक्षम अधिकारी लोहाघाट से बाराकोट अपनी स्कूटी में डेढ़ लाख रुपए लेकर जा रहे थे रुपए अखबार के बंडल में लपेटे हुए थे और कहीं गिर गए। लोहाघाट में टेलर की दुकान में कार्य करने वाले
मयंक जोशी कोली ढेक निवासी जो एक कपड़े की दुकान में हेल्पर का काम करते हैं उन्हें लोहाघाट के पास अखबार में लपेटे हुए ₹ डेढ़ लाख मिले और उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह ने सक्षम अधिकारी को थाने बुलवाया और मयंक जोशी के हाथों उन्हें धनराशि लौट दी। मयंक की इमानदारी की आज चौतरफा प्रशंसा हो रही है आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने के बावजूद उनकी नियत नहीं डोली और उन्होंने इतनी बड़ी रकम को लौटा दिया।

शेयर करे

You may have missed