April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चंपावत लोहाघाट के बीच में तिलौन के पास पहाड़ी दरकी आधे घंटे लगा जाम

चंपावत लोहाघाट के बीच में तिलौन के पास सुबह 10 बजे करीब पहाड़ी दरकने से सड़क में भारी मलबा गिर गया जिससे राजमार्ग आधे घंटे के तक बाधित रहा।
इस दौरान सड़क के दोनों ओर 1 किलोमीटर से अधिक का जाम लग गया आधे घंटे बाद जेसीबी मशीन से मलबा हटाया गया।
कलेक्ट्रेट और जिला मुख्यालय में नौकरी करने वाले कई लोग जाम में फस गए।

अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग सुनील कुमार ने बताया कि 10 बजे करीब तिलोन के पास मलवा गिरने की सूचना मिली थी मलबा हटाने के लिए तत्काल जेसीबी भेज दिया गया था उन्होंने बताया कि लगातार तीन दिन हुई बारिश से चट्टाने गीली हो गई और जब तेज धूप से चट्टान दरक गई ।
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में लगी कंपनी को सड़क को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है।

शेयर करे