April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

अंकिता की हत्या को लेकर पाटी ब्लॉक में आप ने किया प्रदर्शन कातिलों को फाँसी देने की मांग

पाटी/चम्पावत ।
अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर आप पार्टी ने विरोध प्रदर्शन
किया। पाटी ब्लॉक के देवीधुरा मुख्य चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान क्षेत्र लोगों ने भी पीड़ित परिवार को उचित न्याय के साथ अंकिता के हत्यारों को फाँसी की सजा की मांग करी।
इस दौरान आप नेता राजेश बिष्ट ने कहा की एक बेटी जो अपनी आँखों मे हजारों सपने लिए पहाड़ से नोकरी करने व न जाने कितने अरमान अपनी आँखों मे संजोकर लायी थी किंतु होटल में काम करना उसकी जान पर बन गया। पैसा व रसूख धारी भाजपा के पूर्व दर्जा मंत्री के बेटे द्वारा इस घिनोने कृत्य को किया गया। हमारी मांग है कि दोषियों को फाँसी की सजा के साथ मुख्यमंत्री जी को अपने पद से स्तीफा देना चाहिए। श्रद्धांजलि व प्रदर्शन में छात्र अध्य्क्ष प्रकाश मेहरा, मनोज कठायत, भास्कर बिष्ट, मोहित लमगड़िया, पूनम, पूजा, भावना, चंदन सिंह आदि मौजूद रहे।

शेयर करे