
तल्ला बापरू से रामेश्वर घाट पहले नवरात्रि में स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन लोहाघाट घाट एनएच मे मोकाेट के पास अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया जिसमें 6 तीर्थ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गएतथा 6 तीर्थयात्री मामूली रूप से चोटिल हुए
आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत वाहन से बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना दी सभी गंभीर घायलों को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया गया है घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं घायलों का इलाज कर रही डॉक्टर कृतिका सती ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है
कि तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो संख्या यूके 05T A 0531मोकोट के पास अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई वाहन में चालक प्रकाश चंद्र सहित 13 लोग सवार थे जिनमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से 108 के जरिए लोहाघाट अस्पताल पहुंचा दिया गया है मामले की जांच करी जा रही है तीर्थयात्री भवानी राम ने बताया कि वाहन चालक प्रकाश चन्द्र काफी तेज गति से वाहन चला रहा था जिस कारण यह दुर्घटना हुई कुल मिलाकर एक भीषण हादसा होने से टल गया हादसे में भवानीराम, विमला देवी ,शांति देवी ,मोती देवी ,संपति देवी मोहनी देवी है गंभीर रूप से घायल हैं
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे