April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट पुलिस ने 5 पेटी अवैध शराब के साथ युवक को पकड़ा

लोहाघाट ब्यूरो लक्ष्मण सिंह बिष्ट
लोहाघाट पुलिस ने 5 पेटी अवैध शराब के साथ युवक को पकड़ा
चंपावत एसपी देवेंद्र पींचा के दिशा निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे आप्रेशन क्रैक डाउन के तहत लोहाघाट पुलिस ने एक अभियुक्त से 5 पेटी शराब बरामद पकड़ी। एसओ जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में अभियुक्त विनोद सिंह ढेक निवासी चौड़ाढेक थाना लोहाघाट जिला चंपावत उम्र 28 वर्ष को वाहन अल्टो नंबर UK03TA1329 से 05 पेटियो में कुल 240 क्वार्टर पिकनिक मसालेदार देसी शराब के साथ कोलीढेक पुल के पास लोहाघाट से गिरफ्तार किया गया। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया अभियुक्त विनोद सिंह ढेक के खिलाफ थाना लोहाघाट मे धारा-60(1)b/72 संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम बनाम विनोद सिंह ढेक पंजीकृत किया गया है तथा वाहन को सीज कर दिया गया है
पुलिस टीम में
उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह
कानि 234 सीपी प्रकाश सिंह
कानि 113 सीपी गुलाम जिलानी शामिल रहे।

शेयर करे