April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट विधानसभा में पूरन फर्त्याल के कार्यकाल में हुवे महत्वपूर्ण कार्य

 

एक झलक लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में पूरन फर्त्याल ने अपने कार्यकाल में कराए महत्वपूर्ण कार्य ..

1- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहाघाट का उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकरण ।

2- कोली ढेक झील की स्वीकृति ।

3- छमनियां स्टेडियम की स्वीकृति ।

4- रा०इ०का० लोहाघाट में मिनी स्टेडियम का स्वीकृति ।

5- डायट का निर्माण ।

6- मॉडल आईटीआई खेतीखान का भवन निर्माण |

7- बाराकोट में 108 एंबुलेंस की स्वीकृति ।

8- अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की स्वीकृति । (रा०बा०इ०का लोहाघाट, रा०इ०का० पुल्ला हिण्डोला, रा०इ०का० चौडामेहता, रा०इ०का० पाटी, रा०इ०का० बाराकोट, रा०इ०का० चौमेल ।

9- पाटी मुख्यालय में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति एवं भवन निर्माण कार्य के लिए बजट

की स्वीकृति ।

10- पाटी कोरा नदी लिफ्ट पेयजल योजना । 11- पुल्ला पेयजल योजना |

12- देवीधूरा में स्वेदश हेरिटेज सर्किट के तहत विकास कार्यों की स्वीकृति 1581.00 लाख।

13 – एबट माउण्ट मे इको टूरिज्म योजना की स्वीकृति – 495.70 लाख।

14- उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में ऑक्सीजन प्लॉट का निर्माण ।

15- खेतीखान पम्पिंग योजना की स्वीकृति। 16 – डुंगराबोरा पम्पिंग योजना की स्वीकृति।

17 – किमतोली पम्पिंग योजना की स्वीकृति ।

18 – पनियां- रीठाखाल सड़क की स्वीकृति ।

19- नगर पंचायत लोहाघाट का नगर पालिका में उच्चीकरण । 20- बाराकोट लिफ्ट पेयजल योजना की स्वीकृति ।

19- दिगालीचौड पम्पिंग योजना की स्वीकृति ।

23- विकास खण्ड लोहाघाट में लुपडा से धौनी शिलिंग तक मोटर मार्ग का नव निर्माण की स्वीकृति

24- विकास खण्ड लोहाघाट में खूनाबोरा-बलाई मझेडा मोटर मार्ग का निर्माण का सुधार कार्य ।

25- विकास खण्ड लोहाघाट में कनेडी सक्टागॉव से डिग्री कॉलेज नसखोला पोखरीबोरा सडक तक मोटर मार्ग का निर्माण ।

26- विकास खण्ड लोहाघाट डिग्री कॉलेज से गंगनौला- नसखोला खालगडा मोटर मार्ग 8 से 12 कि०मी० तक पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य ।

27 – विकास खण्ड बाराकोट में बाराकोट मार्ग से लडीघूरा तक लिंक मोटर मार्ग पुनःएवं सुधारीकरण ।

28- विकास खण्ड बाराकोट में पडासौसेरा मोटर मार्ग के सूरी गाँव तक लिंक मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य ।

29- विकास खण्ड बाराकोट में गल्लागॉव से तडाग तक लिंक मोटर मार्ग निर्माण | 30- विकास खण्ड बाराकोट में घाट नेत्र सलान मोटर मार्ग के 1.00से 3.00 पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य ।

31 विकास खण्ड बाराकोट में चौमेल मउ शील बरूडी मोटर मार्ग के चै0 5.250 से 7.

00 तक पुनः निर्माण एंव सुधारीकरण कार्य । 32- विकास खण्ड पाटी में साल टॉण मोटर मार्ग में माँ शीला देवी मंदिर तक सड़क मार्ग का सुधारीकरण का कार्य ।

33- विकास खण्ड पाटी में सलाना कानाकोट मोटर मार्ग से सिरमोली लिंक मोटर मार्ग पुनः निर्माण एव सुधारीकरण कार्य ।

34- वि०ख०पाटी में रीठाखाल मन्टाण्डे मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एव सुधारीकरण

कार्य ।

35- वि०ख० पाटी मे पाटी बाजार से तहसील तक मोटर मार्ग में इण्टरलॉकिंग टाईल्स व नाली निर्माण कार्य ।

36- राईकोट कुँवर पपिंग योजना की स्वीकृति ।

37 – कोली ढेक झील से लोहाघाट नगर के लिए लिफ्ट पेयजल योजना प्रस्तावित । 38 – लोहाघाट नगर में रिंग रोड में हॉट मिक्स कार्य ।

39 – वि०ख० पाटी में छतयार से गूम तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण एव डामरीकरण कार्य ।

20 – खैसकाण्डे सोलर ट्यूबल पम्पिंग योजाना।

21 – विधानसभा क्षेत्र के समस्त अस्पतालों में मांग के अनुरूप कोविड उपकरणों की उपलब्धता ।

22- विकास खण्ड लोहाघाट में अखिलतारिणी मंदिर दिगालीचौड से ख़िलपति तक मोटर मार्ग निर्माण की स्वीकृति ।

40- विकास खण्ड लोहाघाट में डनगॉव से कायल मोटर मार्ग के नवनिर्माण का कार्य (प्रथम चरण) कार्य की स्वीकृति । 10.00किमी0

41 – विकास खण्ड बाराकोट में सुतेडा से शील तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य (प्रथम चरण) की स्वीकृति ।

42 – विकास खण्ड पाटी के केदारनाथ से रीठाखाल मार्ग का नवनिर्माण कार्य (प्रथम चरण) 18.00

43 – विकास खण्ड लोहाघाट के डेंसली में 132 के०वी०का विद्युत घर निर्माण । 93 करोड़ । 44 – विकास खण्ड पाटी में रा०इ०कॉलेज धूनाघाट, मौनकाण्डा, टॉण, बालातडी, पनियां।

45 – लोहाघाट मे सैनिक विश्राम गृह का निर्माण ।

46 – आदर्श महाविद्यालय देवीधूरा में बीएसी की स्वीकृति 47 – विधायक निधि से ऋषेश्वर मेला स्थल निर्माण

48 – विधायक निधि से गोशनी में खेल मैदान का निर्माण ।

50- कोरोना में विधानसभा के समस्त अस्पतालों में उपकरणों की व्यवस्था ।

शेयर करे