जनपद चंपावत में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चम्पावत पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
जारी
…थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत 4.80 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
चंपावत ।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।
इसी क्रम में 24 मई को कोतवाली टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा चेतन सिंह रावत प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर के निर्देशन में मनिहार गोठ रेलवे अंडरपास के पास मुख्य सड़क पर सघन चैकिंग अभियान के दौरान 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में कोतवाली टनकपुर में अभियुक्त के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट पंजीकृत किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त का नाम अजय राम पुत्र शंकर राम निवासी ग्राम नगला तराई जिला उधम सिंह नगर हाल निवासी वार्ड नंबर 6 थाना टनकपुर जनपद चम्पावत उम्र 36 वर्ष है।
पुलिस टीम में व.उपनिरीक्षक पूरन सिंह तोमर हे.कानि. कमल कुमार, दिनेश कार्की,नासिर शामिल रहे।
More Stories
राजकीय शिक्षक संघ चुनाव.. जिलाध्यक्ष बने जगदीश अधिकारी मंत्री पद पर इंदुवर जोशी को शिकस्त देकर प्रकाश उपाध्याय बने मंत्री
20 वर्ष में भी कांग्रेस सत्ता में नहीं आने वाली :बंशीधर भगत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
शारदा नदी में डूब रहे दो बच्चों को जल पुलिस ने डूबने से बचाया