May 20, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पीजी कॉलेज लोहाघाट में जागरूकता अभियान चलाया

चंपावत। क्षेत्रीय निदेशक एनसीबी क्षेत्रीय इकाई देहरादून एवं भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय मादक पदार्थ हेल्पलाइन MANAS (1933) के प्रचार प्रसार हेतु महाविद्यालयों को निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में आज लोहाघाट महाविद्यालय परिसर में हेल्पलाइन के बैनर तले पंपलेट बंटवाए गए ।
महाविद्यालय के मुख्य गेट, पी. जी. ब्लॉक, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय एवं बीएड संकाय में बैनर लगवाए गए और प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को इस हेल्पलाइन नंबर के लिए जागरूक किया गया साथ ही शहर में प्रचार – प्रसार करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
इस आंदोलन में “एक युद्ध नशे के विरुद्ध “को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मानस 1933 हेल्पलाइन को जनमानस में प्रचारित – प्रसारित करने की अपील भी की ताकि लोहाघाट शहर एवं आसपास के क्षेत्र में लोग नशे से दूर रहे और इस विषय पर जागरूक बने।
इस प्रचार प्रसार कार्यक्रम में नोडल डॉ. लता कैड़ा, डॉ.पंकज कुमार टम्टा, डॉ सुमन पांडेय , डॉ ममता बिष्ट,डॉ रवि सनवाल, डॉ कमलेश सकटा, डॉ सुनील कुमार,श्री रमेश चंद्र जोशी, श्री रमेश चंद्र भट्ट एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री उपेंद्र सिंह चौहान एवं ऑनलाइन मीडिया पत्रकार श्री गिरीश सिंह बिष्ट का विशेष योगदान रहा ।

शेयर करे