May 20, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बाइक में 2.520 कि.ग्रा. चरस की कर रहे थे तस्करी पुलिस ने एक को दबोचा दूसरा फरार

उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में चम्पावत पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध ताबडतोड़ कार्यवाही जारी
….
….थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत 2.520 किलोग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त मय मो0 सा0 सहित गिरफ्तार
….थाना पाटी पुलिस,एस.ओ.जी.की संयुक्त कार्यवाही

चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति
के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में चम्पावत के थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत थाना पाटी एवं एसओजी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए किमाड़ीधार, थाना पाटी से अभियुक्त अशोक चन्द्र भट्ट पुत्र भोला दत्त भट्ट,निवासी ग्राम तलमाटा, बिरगुल,थाना चम्पावत जिला चम्पावत, उम्र 22 को मो. साईकिल Apache RTR 160 रजिस्ट्रेशन नं0 Uk 07 FG 3291, सहित गिरफ्तार किया उसके कब्जे सें 2 किलो 520 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त मो.सा. के पीछे बैठा व्यक्ति चैकिंग होते देख चकमा देकर जंगल से भाग निकला। पुछताछ में भागें अभियुक्त का नाम दीपक भट्ट पुत्र पानदेव भट्ट
निवासी ग्राम तलमाटा बिरगुल थाना चम्पावत जिला चम्पावत प्रकाश में आया जिसकी तलाश एंव गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है । इस सम्बन्ध में एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत किया गया। पुछताछ में अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि बेरोजगार होने के कारण फरार दीपक भट्ट ने लालच देकर चरस तस्करी में अपने साथ लगा लिया तस्करी में उसे कमीशन मिलता था ,यह चरस रिश्ते के भाई दीपक भट्ट के घर में तैयार की थी।
पुलिस टीम में एसओजी टीम उ.नि.लक्ष्मण सिह जगवाण प्रभारी एसओजी हे.का.गणेश सिंह, हेकामतलूब खांन हे.का.महेन्द्र डंगवाल, का.मौ.नासिर,का.सूरज कुमार, का.अशोक वर्मा
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, अ.उ.नि.सागर बिष्ट,का. कमल गोस्वामी, का.संतोष सिंह शामिल रहे।

शेयर करे