लोहाघाट में मंगलवार से स्कूल समय में लागू होगी वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था
-सुबह 6:30 बजे से आठ बजे तक और 12 बजे से दो बजे तक प्रभावी रहेगा नियम
लोहाघाट : नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू बनाए जाने के लिए आज से स्कूल समय में वन-वे व्यवस्था लागू होगी। यह निर्णय पुलिस ,व्यापार मंडल और स्कूल प्रबंधकों की बैठक में लिया गया। थाना प्रभारी भुवन चंद्र, यातायात प्रभारी हयात सिंह ने बताया कि छह मई से प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से आठ बजे तक तथा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावी रहेगी। यह व्यवस्था जयंती भवन-हथरंगिया-मीना बाजार से खेतीखान तिराहा तक के मार्ग पर लागू की जाएगी। पुलिस ने बताया कि इस दौरान सभी वाहन खेतीखान चौराहे से मीना बाजार होते हुए जयंती भवन की ओर ही चलेंगे। जयंती भवन से मीना बाजार की ओर कोई भी चौपहिया वाहन नहीं चलेगा। जयंती भवन से मुख्य बाजार की ओर आने वाले वाहन पंचेश्वर तिराहा होकर मुख्य बाजार में प्रवेश करेंगे। दोपहिया वाहनों पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं रहेगा। यह निर्णय स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा, भीड़भाड़ से राहत एवं संभावित सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर लिया गया है। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, विवेक ओली आदि मौजूद रहे।
More Stories
लोहाघाट में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग को लेकर लगातार 5 वे दिन धरना जारी, पेंशनर्स संगठन का मिला समर्थन
इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता पवनदीप राजन कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल
लोहाघाट में शराबी का आतंक कार से रोडवेज कर्मी को मारी टक्कर