सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग को लेकर लगातार 5 वे दिन धरना जारी
लोहाघाट में चल रहे धरने को पेंशनर्स का भी समर्थन चम्पावत। लोहाघाट नगर के लिए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के निर्माण और पानी की समुचित व्यवस्था को लेकर लोग पांचवे दिन भी धरने पर बैठे। इस दौरान लोगों ने शासन-प्रशासन पर नगर की जनता की अनदेखी का आरोप लगाया। आंदोलन को गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइनजेशन ने भी समर्थन दिया। सोमवार को एसडीएम कोर्ट परिसर में लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा के साथ नगर क्षेत्र के कई लोग धरने पर बैठे। पेंशनर्स आर्गेनाइनजेशन के प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि संघर्ष समिति एक गैर राजनीतिक संगठन है, जो नगर की प्रमुख पेयजल समस्या के मुद्दे को उठा रहा है। नगर के सभी लोगों ने इसको समर्थन देना चाहिए। संगठन के जिलाध्यक्ष हयात सिंह तड़ागी ने कहा कि सभी पेंशनर्स पेयजल समस्या के निदान करने के साथ में खड़े हैं। इस दौरान प्रहलाद सिंह मेहता, डीडी पांडेय, गणेश पुनेठा, दीपक साह, अनंत साह, भुवन बिष्ट, ललित सिंह, मनोज सिंह माहरा, लोकेश पांडेय आदि कई लोग मौजूद रहे।
फोट़ो…
लोहाघाट में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग
लोहाघाट में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग को लेकर लगातार 5 वे दिन धरना जारी, पेंशनर्स संगठन का मिला समर्थन

More Stories
लोहाघाट में मंगलवार से स्कूल समय में लागू होगी वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था
इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता पवनदीप राजन कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल
लोहाघाट में शराबी का आतंक कार से रोडवेज कर्मी को मारी टक्कर