चंपावत।
इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर और सिंगर पवनदीप राजन सोमवार को अहमदाबाद में सुबह 3:40 बजे एक बड़ी कार दुर्घटना में घायल हो गए और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह गंभीर हालत में दिखाई दे रहे हैं और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता एवं उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन हादसे का शिकार हो गए। उनके दो साथी भी घायल हुए हैं। तीनों को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया है। पवनदीप राजन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनके दोनों पैर व हाथ में फ्रैक्चर है।
उत्तराखंड के जिला एवं कस्बा चंपावत के सिलेन टॉक निवासी सिंगर पवनदीप राजन अपने साथी अजय महर व चालक राहुल सिंह के साथ रविवार की रात करीब 2:30 बजे कार में सवार होकर चंपावत से दिल्ली जा रहे थे। गजरौला में हाईवे पर सीओ दफ्तर के सामने कट पर खड़े एक कैंटर में कार पीछे से घुस गई।
रिपोर्ट के मुताबिक पवनदीप चंपावत से दिल्ली आ रहे थे.गजरौला में हाईवे पर सीओ दफ्तर के सामने कट पर खड़े एक कैंटर में कार पीछे से घुस गई. इस हादसे में पवनदीप के दोनों हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया है. यहां तक कि सोशल मीडिया में अस्पताल के अंदर से एक फोटो भी सामने आई है. जिसमें उन्हें अस्पताल के बेड पर गंभीर हालत में देखा जा सकता है।
इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता पवनदीप राजन कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

More Stories
लोहाघाट में मंगलवार से स्कूल समय में लागू होगी वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था
लोहाघाट में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग को लेकर लगातार 5 वे दिन धरना जारी, पेंशनर्स संगठन का मिला समर्थन
लोहाघाट में शराबी का आतंक कार से रोडवेज कर्मी को मारी टक्कर