मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय की ओर से कमजोर दृष्टि वाले बच्चों को वितरित किए गए निशुल्क चश्में।
लोहाघाट। अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में समय-समय पर लगने वाले निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों के संचालन के लिए यहाँ आने वाले नेत्र सर्जनो की टीम द्वारा यहां के ग्रामीण क्षेत्रों के एक दर्जन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया। आश्रम के अध्यक्ष स्वामी सुद्धिदानन्द जी महाराज द्वारा यहां की विषम परिस्थितियों को देखते हुए दूर दराज क्षेत्रों के लगभग एक दर्जन विद्यालयों के 600 छात्र-छात्राओं का उनके विद्यालयों में आई टेस्ट कराया गया जिसमें 76 बच्चो की दृष्टि कमजोर पाई गई। ऐसे बच्चों के लिए चश्में तैयार कर उन्हें वितरित करने का कार्य शुरू किया गया। आज राजीव नवोदय विद्यालय में स्वयं प्रेसिडेंट महाराज स्वामी सुद्धिदानन्द जी ने अपने करकमलों से बच्चो को चश्मो का वितरण किया तथा उन्हें अपना आशीर्वाद देते हुए जीवन के उच्च शिखर को छूने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर धर्मार्थ चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी महाराज, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल मलनेक, आलोक चक्रवर्ती, रामकृष्ण दास, अशोक दास भी मौजूद थे। नवोदय के प्राचार्य आरके मिश्रा ने स्वामी जी तथा नेत्र चिकित्सा दल के प्रति विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।
फोटो – आईसाइट कमजोर बच्चों के बीच आश्रम के अध्यक्ष स्वामी सुद्धिदानन्द जी महाराज।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे