April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

टनकपुर में कार-बाइक की टक्कर में श्रद्धालु घायल, दूसरी घटना में घायल अवस्था में मिला आम बाग का अधेड़

टनकपुर में कार-बाइक टक्कर…बाइक सवार पूर्णागिरि श्रद्धालु जख्मी
दूसरी घटना में NH किनारे गिरा मिला आमबाग का अधेड़
दोनों घायलों का टनकपुर अस्पताल में चल रहा इलाज

चंपावत/टनकपुर। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में 7 अप्रैल को दो अलग-अलग हादसों में पूर्णागिरि धाम के एक श्रद्धालु सहित दो लोग चोटिल हो गए। दोनों जख्मी लोगों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
7 अप्रैल को बाइक से मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन कर लौट रहा एक श्रद्धालु पूर्णागिरि मार्ग पर ठुलीगाड़ के निकट श्रद्धालुओं की कार से टकरा गया। टक्कर लगने से बाइक सवार बॉबी कुमार (27) पुत्र रामवीर सिंह निवासी पीलीभीत घायल हो गया। साथियों ने घायल को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के EMO डॉ. मोहम्मद उमर ने बताया कि बॉबी कुमार के सिर और हाथ-पांवों में चोटें आई हैं। अलबत्ता घायल की हालत खतरे से बाहर है। दूसरी दुर्घटना में सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिचई गांव के निकट कमल भट्ट (50) पुत्र देवीदत्त निवासी ग्राम आमबाग घायल हाल में पड़ा मिला। जानकारी मिलने पर घायल को आपातकालीन वाहन 108 की एंबुलेंस से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया। घायल के सिर पर चोट हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है।

शेयर करे