April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सिप्टी में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में नशा हटाओ जीवन बचाओ के तहत जागरूक किया

चंपावत। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत न्याय पंचायत सिप्टी के राजस्व ग्राम खेतारनरियाल में ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक कुमार, हरिप्रिया पाटनी, भावना बगौली, गीता बोहरा, जिज्ञासा बिष्ट, मीना जोशी व उमा जोशी आदि विभिन्न विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा क्षेत्रीय विकास योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ ही आ रही समस्याओं का निराकरण करने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर राइका.सिप्टी प्रभारी प्रधानाचार्य सामश्रवा आर्य ने ग्रामीणों को नये शिक्षा सत्र में अपने बच्चों को स्कूल में प्रवेश व पंजीकरण करवाने तथा नियमित रूप से पढने के लिए स्कूल भेजने को प्रेरित किया।
इस दौरान संकल्प फाउंडेशन के सचिव दीपक बोहरा तथा नशा हटाओ संयोजक शिक्षक आर्य ने मौजूद ग्रामीणों को पोस्टरों आदि स्लोगनों से जागरूक कर बताया कि हम अपने बच्चों को नशीले मादक पदार्थों और उनकी हो रही तस्करी आदि इन दुर्व्यसनों से दूर रखने हेतु उन्हें नैतिक रूप से शिक्षित करना भी बहुत जरूरी है। जिससे वह संचालित सरकारी सुविधाओं का भी भरपूर लाभ लेकर अपने तथा परिवार के भविष्य को बेहतर सुरक्षित कर सुखी बना सकते हैं। उक्त अवसर पर कमल जोशी आशीष जोशी, राहुल जोशी, उमेश जोशी, संजय नरियाल, सूरज सेलिया और हिमांशु बगौली आदि लोग मौजूद रहे।

शेयर करे