वर्ष प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया भव्य व दिव्य पथ संचलन।
सनातन नव वर्ष ऐसे समय में होता है जब स्वयं प्रकृति एवं वन उपवन खिलकर महकने लगते है।
लोहाघाट। वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने आज नगर के प्रमुख मार्गों में पथ संचलन किया जिसमें सैकड़ो स्वयंसेवक शामिल थे तथा बाल स्वयंसेवक भी अपना अलग आकर्षण बनाए हुए थे। स्वयंसेवकों के ऊपर विभिन्न स्थानों में लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण से शुरू हुआ जो हतरंगिया, मीना बाजार, टाउन हॉल रोड, गांधी चौक, मेन मार्केट, स्टेशन बाजार, डाक बंगला रोड, शिवालय रोड, राय चक्की, होते हुए पुनः शिशु मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। पथ संचलन में जिला कार्यवाह भुवन पांडे, हेम पंत, सतीश चंद्र पांडे, चंद्रशेखर जोशी, तनुज भारत, गंगा जी, योगेश पांडे, लक्ष्मण जी, जीवन जी आदि प्रमुख लोग भी शामिल थे ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश उप्रेती ने कहा पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण के कारण लोग ऐसे समय में अंग्रेजी नव वर्ष मनाते हैं जब प्रकृति सुप्तावस्था में होती है। जबकि हिंदू नव वर्ष ऐसे समय में होता है जब चारों ओर हरियाली, वन उपवन खिलने से पूरा वातावरण महकने लगता है। ऐसा लगता है कि स्वयं प्रकृति हमारे स्वागत के लिए अपने विभिन्न परिधानों से अलंकृत होकर हमारा स्वागत करने के लिए आतुर है। उन्होंने कहा सनातन धर्म पूरी तरह से प्रकृति के चक्रानुसार चलता है। उन्होंने देश में सनातन धर्म को कुचलने के प्रयासों पर प्रहार करते हुए कहा कि आज हिंदू जागरण का ऐसा सशक्त स्वरूप सामने आया है जिससे राष्ट्र विरोधी ताकतें बौखला गईं हैं। हमने हर स्तर पर अपनी एकता एवं शक्ति का प्रदर्शन कर देश को वैभवशाली मार्ग पर ले जाना है ।
फोटो- लोहाघाट नगर में संचालन करते गणवेशधारी स्वयंसेवक।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे