April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पीजी कॉलेज लोहाघाट में नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

लोहाघाट । स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में नमामि गंगे कै अन्तर्गत स्वच्छता पखवाड़े व जन-जागरूकता व हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । जिसका शीर्षक पालिथीन व नशे को ना रहा। आज शुक्रवार को प्राचार्य की अध्यक्षता में एडूसेट में डा.कमलेश सक्टा के मंच संचालन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द वर्मा ने महाविद्यालय द्वारा किए गए जन-जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की।
भविष्य में भी जन-जागरूकता कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित की,विशिष्ट अतिथि राजू गड़कोटी ने वृक्षारोपण के माध्यम जल व जीवन का महत्व बताया। महाविद्यालय में विधिक सेवा प्राधिकरण से आए बृजेश जोशी व उनकी टीम से आशा गहतोड़ी,शीला तड़ागी ने कालेज के द्वारा किये कार्यों की सराहना की। राजीव मुरारी ने महाविद्यालय की टीम के कार्यों की सराहना की , आरती देवी ने नमामि गंगे की टीम का अपने वार्ड में आकर जन-जागरूकता रैली निकालने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। राजेन्द्र पुनेठा ने नमामि गंगे से जुड़कर आगे भी सहयोग के लिए आश्वासन दिया।
वार्ड मेम्बर्स ने अपने अपने वार्डो में किए कार्यों व जन-जागरूकता अभियान की प्रशंसा की। डॉ. उपेन्द्र सिंह चौहान ने नमामि गंगे नौला संवर्धन एवं संरक्षण अभियान ( लोहाघाट नगर पालिका का एक सूक्ष्म अध्ययन) में पीपीटी के द्वारा अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया ।
जिसमें इस दौरान किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया, जन-जागरूकता कार्यक्रम में प्राचार्य ने नमामि गंगे की पूरी टीम की सराहना की व सभी वार्डो के सदस्यों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।
उनके सहयोग की प्रशंसा की तथा मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समाजसेवी राजेंद्र पुनेठा ने वृक्षारोपण पर ध्यान देने की बात कही। प्राचार्य संगीता गुप्ता ने महाविद्यालय परिसर में जल संवर्धन के लिए खाली भूमि पर वृक्षारोपण करने की बात की।
कचहरी वार्ड से प्रतिनिधि हिमांशु राय ने कचहरी वार्ड में किए गए कार्यों की प्रशंसा की, गोपाल सिंह ने डैंसली में वृक्षारोपण और जल संरक्षण का महत्व बताया।
इस कार्यक्रम में डॉ लता कैड़ा, डॉ उपेन्द्र सिंह चौहान नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ, सुमन पांडेय ने सभी का नमामि गंगे की टीम को सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
रमेश चंद्र भट्ट तथा रमेश चंद्र जोशी छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक ने कहा कि नमामि गंगे की पूरी टीम धरातल में भी कार्य करती है।
मनीष बिष्ट ने नमामि गंगे के कार्यों की सराहना की, एनसीसी कैडेट व नमामि गंगे की टीम के सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्राएं छात्राएं ,निकिता राय ज्योति राय कविता भावना नितिन चौबे,दीया, अंकिता, नितिन, अंकित, अंजलि उर्मिला, मनीष,आदि मौजूद रहे।

शेयर करे