April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

शारदा नहर के किनारे सेल्फी ले रहा युवक नदी में गिरा,SSB ने बचाया

बनबसा। एसएसबी के सीमा चौकी के समीप शारदा नहर के किनारे एक युवक विजय कुमार पुत्र अवधेश वर्मा, निवासी ग्राम अरसेना, जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश सेल्फी ले रहा रहा था।
अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में गिरकर डूबने लगा। युवक को डूबते देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए 57वीं वाहिनी सितारगंज के सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार कोठारी के द्वारा बिना विलंब किए रस्सी के सहारे युवक को सुरक्षित बाहर लिया गया। वहीं युवक के उपचार के लिए सहायक कमांडेंट जसोबंता सेनापती द्वारा एनएचपीसी अस्पताल भेजा गया।

शेयर करे