चंपावत । टनकपुर में आज सोमवार को सुबह 10.30 बजे एसएसबी ‘बी’ समवाय ठुलिगाड़ के कार्यक्षेत्र में दिगम्बर आश्रम के समाधी स्थल के पास मां पूर्णागिरी मेला के दौरान अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए समाधी स्थल दिगम्बर आश्रम के पास आर.आर.टी(R.R.T) टीम तैनात की गई थी ।
मेला के दौरान दो भाई नितिन कुमार पुत्र श्री अनूप कुमार उम्र 14 वर्ष और सुमित कुमार पुत्र श्री अनूप कुमार उम्र 16 वर्ष, पता शहाबाद, जिला-हरदोई (उत्तर -प्रदेश) मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए आये हुए थे, वापसी के दौरान नजदीकी रास्ते से जाने की कोशिश करते वक्त पहाड़ो के बीच फंस गए जिस दौरान, घटना स्थल के नजदीक मौजूद आर आर टीम(RRT) ने रस्सी बचाव उपकरणों की मदद से दोनों भाईयों को बचा लिया गया। मेला अस्पताल ठुलिगाड़ में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों भाई अपने दोस्तों के साथ गृह नगर के लिए निकल गए। जिसमें आर.आर.टी सदस्य(एस.एस.बी) मुख्य/आरक्षी सुशील कुमार,
सामान्य/आरक्षी अमित बलियान, जयभगवान, सी एच ओमवीर, सिंह और कंवर सिंह मीणा थे।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई