टनकपुर/चम्पावत। मां पूर्णागिरि मेला-2025 का आज शनिवार को विधिवत शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मां पूर्णागिरि के चरणों में नतमस्तक होकर मेले का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मां का आशीर्वाद उत्तराखंड वासियों एवं समस्त श्रद्धालुओं पर सदैव बना रहे। उन्होंने उत्तराखंड की पवित्र भूमि को देवताओं का धाम बताते हुए कहा कि प्रदेश के कण-कण में दिव्यता समाई हुई है।
चंपावत।
मुख्यमंत्री धामी ने मां पूर्णागिरि धाम को उत्तराखंड के प्रमुख आध्यात्मिक स्थलों में से एक बताते हुए कहा कि जब भी कोई उत्तराखंड में यात्रा या फिल्म शूटिंग के लिए स्थान पूछता है, तो वह सबसे पहले मां पूर्णागिरि का नाम लेते हैं। उन्होंने बताया कि कुंभ और कांवड़ यात्रा के बाद सबसे अधिक श्रद्धालु मां पूर्णागिरि के धाम पर आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले का आयोजन ऐसे समय में होता है जब मौसम सुहावना हो जाता है और प्रकृति स्वयं तीर्थयात्रियों का स्वागत करती है। उन्होंने इस मेले को सालभर संचालित करने का संकल्प लेते हुए कहा कि पूर्णागिरि धाम को स्थायी संरचनाओं (permanent structures) से सुसज्जित करने का लक्ष्य पहले दिन से तय किया गया है। आने वाले वर्षों में यह स्थान और भी भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप लेगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई