April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट डायट में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का हुआ समापन

राज्य स्तरीय कार्यशाला का समापन।

लोहाघाट। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहाघाट चम्पावत में स्थापित सेन्टर आँफ एक्सीलेंस (सामाजिक विज्ञान एवं पर्यावरण अध्ययन)के अन्तर्गत 5 दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का समापन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य दिनेश सिंह खेतवाल ने प्रतिभागियों को कार्यशाला में प्रतिभाग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यशाला में साझा किये गये कार्यों को अपने विद्यालयों में शिक्षण के दौरान अपनाने का अहवान किया । इस अवसर पर डायट के सेन्टर आँफ एक्सीलेंस (सामाजिक विज्ञान एवं पर्यावरण अध्ययन)के प्रभारी डा.अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि इस कार्यशाला में जनपद बागेश्वर, पौंडी, पिथौरागढ़ एवं उधम सिंह नगर से भी डायट संकाय सदस्य /शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस कार्यशाला में इन पाँच दिनों में जनपद चम्पावत सहित अन्य जनपदों द्वारा सामाजिक विज्ञान एवं पर्यावरण अध्ययन से सम्बन्धित किये जा रहे नवाचारी कार्यों को साझा किया गया साथ ही इन विषयों से सम्बन्धित शिक्षण सामग्री का भी विकास किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा न केवल कम लागत के माडलों/ शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण किया बल्कि सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन के आधारभूत संबोधों की समझ को भी आपस साझा किया गया । इनमें नवाचारी कार्यों का भी प्रयास करके इन विषयों के अध्ययन को रुचिकर बनाने का प्रयास किया गया । इस कार्यशाला में जिला सन्दर्भ समूह एवं राज्य सन्दर्भ समूह के सदस्य प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ने सन्दर्भदाता के रूप में योगदान किया । इस अवसर पर डा० कमल गहतोड़ी,मनोज भाकुनी, लता आर्य,दीपक सोराड़ी, नवीन ओली,योगिता पंत एवं पौड़ी जनपद से डा० प्रमोद कुमार नौडियाल, जगदम्बा प्रसाद कुकरेती वागेशवर से रुची पाठक, पिथौरागढ़ से डा० पुष्पेश पाठक, ऊधम सिंह नगर से गणेश सिंह,देव सिंह सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

शेयर करे