April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

भाजपा ने किंग मेकर को बनाया किंग… गोविंद सामंत बने भाजपा जिला अध्यक्ष

पार्टी जिला प्रभारी अनिल शाही के हस्ताक्षर से जारी हुआ नए जिलाध्यक्ष के नाम का पत्र

चंपावत। पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत चंपावत जिले का जिला अध्यक्ष बनाया है। गोविंद सामंत को चंपावत जिले में किंग मेकर के नाम से जाना जाता है। कॉलेज के छात्र संघ चुनाव हों या जिला पंचायत अध्यक्ष या ब्लॉक प्रमुख गोविंद सामंत सभी चुनाव में संगठन के प्रति समर्पित होकर कार्य करते हैं । भाजपा ने युवा नेता को इस बार भाजपा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
आज 10 मार्च को पार्टी के चंपावत जिला चुनाव अधिकारी अनिल शाही के हस्ताक्षर से नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट से ताल्लुक रखने वाले गोविंद सिंह सामंत चंपावत जिले के 11वें अध्यक्ष होंगे। जिलाध्यक्ष पद के लिए 7 नेताओं ने दावेदारी की थी। सामंत के अध्यक्ष बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। BJP के अब तक के जिलाध्यक्षः माधवानंद जोशी, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, शिवराज कठायत, हेमा जोशी, नरेश करायत, सुभाष बगौली, हिमेश कलखुड़िया, रामदत्त जोशी, दीपक पाठक और निर्मल माहरा।

शेयर करे