सीएम की घोषणा में शामिल कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
-सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी एवं विधायक प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण
चंपावत। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल और विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय त्यारकुड़ा, आंगनबाड़ी केंद्र सिमल्टा, आंगनबाड़ी केंद्र चौकी में हो रहे विकास कार्यों, क्लासरूम में लग रही टाइल्स, रंगरोगन आदि कार्यों का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी बृजवाल ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। विकास कार्यों की मानीटरिंग मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय और विधायक प्रतिनिधि की ओर से की जा रही है। बताया कि समस्त स्कूलों को हाईटेक बनाया जा रहा है। टाइल लगवाने के साथ रंग रोगन, नवीनीकरण, बच्चों के लिए पार्क इत्यादि की व्यवस्था करने के साथ स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था की जा रही है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणा में जनपद के राजकीय प्राथमिक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रूपांतरण का कार्य किया जा रहा है। शुरुआती चरण में 72 स्कूलों में यह कार्य चल रहा है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष चंपावत सुनील पुनेठा, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष कविंद्र सिंह तड़ागी, मनमोहन सिंह बोरा, मुकेश महराना आदि मौजूद रहे।
प्राथमिक विद्यालय त्यारकुड़ा में चल रहे विकास कार्यों को देखने पहुंचे सीएम कैंप कार्यालय प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि के साथ अन्य लोग
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे