April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट के चांदमारी में खुला क्षेत्र का पहला चाइनीज़, साउथ इंडियन रेस्टोरेंट गौरी कैफे

चंपावत/लोहाघाट । लोहाघाट के चांदमारी में क्षेत्र का पहला साउथ इंडियन, चाइनीज रेस्टोरेंट की ओपनिंग हो गई है। रेस्टोरेंट में साउथ इंडियन डोसा,इडली के साथ चाइनीज डिश जिसमें मोम चाऊमीन स्प्रिंग रोल के साथ विभिन्न प्रकार की डिश उपलब्ध हैं। नैनीताल दिल्ली पंजाब आदि कई स्थानों में कार्य कर चुके की भूपी पाटनी रेस्टोरेंट का संचालन कर रहे हैं। उन्हें 15 साल का होटल रेस्टोरेंट में कार्य करने का अनुभव है। उन्होंने बताया कि गौरी कैफे एक फैमिली रेस्टोरेंट है जिसमें आप अच्छे माहौल में अपने परिवार के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। रेस्टोरेंट में क्वालिटी और क्वांटिटी पर विशेष फोकस किया जाता है। रेट भी बहुत कम हैं।
रेस्टोरेंट में साउथ इंडियन और चाइनीज सैफ़ हैं जो बेहतरीन डिश तैयार करते हैं। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में पार्टी बर्थडे आदि की भी व्यवस्था है ।
Advt..champawat live

शेयर करे