थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत 8.20 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 मो.सा. सीज
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति
चेंज निर्देश पर जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी* करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत उप निरीक्षक हरीश प्रसाद प्रभारी चौकी बाराकोट द्वारा मय पुलिस टीम के चैकिंग अभियान के दौरान बलाई क्षेत्र मे अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र किशन पाल निवासी वार्ड न.- 14, मौ. दुर्गा प्रसाद थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 32 वर्ष हाल निवास – कोलीढेक थाना लोहाघाट जनपद चंपावत को वाहन मो0सा0 सुपर स्प्लेंडर संख्या –UK03C-6326 में 8.20 ग्राम हेरोइन कब्जे में लेकर परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल को सीज किया गया।
उक्त सम्बन्ध में थाना लोहाघाट में धारा 08/21/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकत किया गया।
पुलिस टीम में एसआई हरीश प्रसाद (प्रभारी चौकी बाराकोट,) संजय जोशी,अमर सिंह शामिल रहे।
लोहाघाट बलाई क्षेत्र से 8.20 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित