April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट रामलीला मैदान में नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद वर्मा समेत सभासदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

लोहाघाट।रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष और सभी सात सदस्यों का पद एवं गोपनीयता की एसडीएम नितेश डांगर ने दिलाई।
नव निर्वाचित अध्यक्ष गोविंद वर्मा और सभासद योगेश जोशी, खड़क सिंह बोहरा,आरती देवी, आशीष राय, सुरेश फर्त्याल, दीपा गोस्वामी,रेनू गडकोटी ने शपथ ली। दीपक जोशी के संचालन में हुए समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वे लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। शीघ्र ही नगर की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे सरयू पेयजल योजना को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योजना को लेकर घोषणा कर चुके हैं जिसमें आगे की कार्यवाही की जाएगी।
कहा कि शहर के विकास के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। हम समस्याओं के निदान के लिए प्रत्येक वार्ड तथा हर घर में जाएंगे ताकि लोगों के मुताबिक विकास कार्य हो सकें। शहर की पानी,सफाई, बिजली, रास्ते, नाली आदि की समस्या का समाधान किया जाएगा । सभी प्रत्याशियों के घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के तौर पर अपनाते हुए उन्हें पूरा करने का जिम्मा भी मेरा है। कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कलादर्पण के दल नायक भैराव राय के नेतृत्व में कलाकारों ने गणेश वंदना के अलावा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी ने भाजपा सरकार विकास की सरकार है। नगर की समस्या का समाधान किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह माहरा ने कहा नगर की मूलभूत समस्याओं को लेकर शीघ्र शिष्ट मंडल सीएम से मुलाकात करेगा।
विशिष्ट अतिथि शंकर सिंह कोरंगा,इंद्र लुंठी रहे।अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय,
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लता वर्मा, सतीश पांडेय, सचिन जोशी, सुभाष बगौली,राजू गडकोटी, प्रकाश राय, मनीष जुकरिया, मोहित पाठक,योगेश मेहता,सतीश खर्कवाल, कुलदीप देव, गिरीश कुंवर,मोहन पाटनी, पंकज वर्मा,गिरीश उप्रेती, दिनेश सुतेडी मौजूद रहे।

शेयर करे