April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बाराकोट में सिंगदा के पास बीमार अवस्था में मिली मादा गुलदार की मौत

लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट में सिंगदा के पास बीमार मादा गुलदार की मौत हो गई है। मौत के बाद वन विभाग ने गुलदार का पोस्टमार्टम कर शव जला दिया गया।
शनिवार सुबह बाराकोट सिंगदा गांव को जाने वाले मार्ग में लोगों ने गुलदार को बैठे देखा। जिसके बाद गुलदार को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों के मुताबिक गुलदार बीमार दिख रहा था। जिसमें वह एक ही स्थान पर घंटों बैठे रहा। लोगों ने बताया कि गुलदार चलने में भी असमर्थ दिख रहा था और कराह रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे काली कुमाऊं वन विभाग के रेंजर राजेश जोशी ने बताया कि गुलदार को रेस्क्यू कर जाल के सहारे लीसा डिपो तक लाया गया। जहां कुछ देर बाद गुलदार ने दम तोड़ दिया। बाराकोट के पशु चिकित्सा अधिकारी टीपी यादव ने गुलदार का पोस्टमार्टम किया। रेंजर ने बताया कि गुलदार के शव को अधिकारियों की उपस्थिति में जला दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक मादा गुलदार की उम्र करीब 9 साल होगी। वह बीमार और गिरकर घायल हो गई थी। जिससे भोजन करने में परेशानियां हुई होंगी।
:
परिचय। बाराकोट के सिंगदा में सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ी मादा गुलदार

शेयर करे