चंपावत। पिथौरागढ़। हिमाच्छादित पर्वत शिखरोँ के बीच भी हिंमवीरों ने फहराया तिरंगा।
चीन से लगी हुई सीमा में हिमाच्छादित पर्वत शिखर के बीच आइटीबीपी के जवानों द्वारा 76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया ध्वजारोहण के बाद सभी ने राष्ट्र के लिए मर मिटने का संकल्प लिया। ध्वजारोहण करते हुए सहायक सेनानी नारायण सिंह ने जवानों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी। कहां विषम स्थिति एवं परिस्थितियों से खेलते हुए राष्ट्र की सेवा करना है आईटीबीपी के जवानों की शान व पहचान रही है। उन्होंने कहा तिरंगा हमें हिमालय की तरह मजबूत इरादों के साथ राष्ट्र की सेवा करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर उन्होंने जवानों को बधाई एवं उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं भी दी।
फोटो-बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच तिरंगा फहराते सहायक सेनानी।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई