April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

दिव्यांगता को मात देकर देवीधुरा में खोला कंप्यूटर कोचिंग सेंटर, दिव्यांग होने के बावजूद हिम्मत ने नहीं हारी हिम्मत

माँ भगवती कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर व दिव्यांग सेवा केंद्र देवीधुरा में कंप्यूटर शिक्षा के साथ धार्मिक संस्कृति भी सीख रहे छात्र-छात्राएं
चंपावत/देवीधुरा
माँ वाराही धाम देवीधुरा में मां भगवती कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर व दिव्यांगों के लिए समर्पित दिव्यांग सेवा केंद्र को स्वयं एक दिव्यांग चला रहे हैं। होनहार हिम्मत सिंनग्वाल ने अपनी दिव्यांगता को मात देखकर एक मिसाल कायम की है।
हर मंगलवार उनके कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन भी होता है। रिखोली गाँव के हिम्मत सिंनग्वाल ने अपनी दिव्यांगता के बावजूद भी अपनी हिम्मत नही छोड़ी । उन्होंने हिस्ट्री में एमए और कंप्यूटर में डिप्लोमा करने के बाद कोचिंग सेंटर शुरू किया।
दूरस्थ रिखोली गाँव के हिम्मत अपनी दिव्यांगता को मात देकर वाराही धाम में ढाई साल से कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर व दिव्यांग सेवा केंद्र चलाकर अपने परिवार व अपना भरण पोषण कर रहे हैं। कोचिंग सेंटर की कमाई से ही कोचिंग सेंटर का किराया व लाईट के बिल का भुगतान करते हैं। उनका कहना है कि कोचिंग सेंटर को चलाने के लिए उन्हें कई पापड़ बेलने पड़े कई बार जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग में मदद के लिए भी गए लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली।
उनके घर में उनकी दादी माँ भी दोनों आँखों से सौ प्रतिशत दिव्यांग हैं अपने परिवार का भरण पोषण के लिए दिव्यांग पेंसन पर ही निर्भर हैं।
देवीधुरा क्षेत्र में सब उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। बच्चों को तकनीकी ज्ञान देने के साथ वह अपनी संस्कृति और सभ्यता को भी सीखना चाहते हैं। इसलिए हर मंगलवार उनके यहां हनुमान आरती का आयोजन किया जाता है। मंगलवार क पान सिंह नेगी,दिनेश जोशी,देवकी देवी कोचिंग के बच्चे नेहा बिष्ट,दीक्षा बिष्ट,किरन बिष्ट,कमला बिष्ट,प्रियंका चम्याल,हिमांशु बिष्ट आदि बच्चों ने आरती का पाठ किया।

फोटो… कंप्यूटर सेंटर में हनुमान चालीसा का पाठ करते अध्यनरत छात्र-छात्राएं

शेयर करे