निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा ने छतार और त्यारकुड़ा में किया चुनाव प्रचार
चंपावत। निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा ने छतार और त्यारकुड़ा में किया चुनाव प्रचार
चंपावत।
चंपावत नगरपालिका के अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा ने सोमवार को छतार और त्यारकुड़ा में किया चुनाव प्रचार किया ।
निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा के नेतृत्व में चुनाव प्रचार किया गया । समर्थन की अपील की। इस दौरान विजय वर्मा के कार्यकाल हुए विकास कार्यों को आम जनता को बताया । जिसमें हर वार्ड में स्वच्छ पेयजल, सड़क निर्माण नाली निर्माण, नगर के सौंदर्यकरण, पार्किंग व्यवस्था के विषय में बताया गया।
ममता वर्मा के चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर में मोहर लगाकर जीत दिलाने की अपील की। उनके समर्थक अंकित खर्कवाल ने कहा की विजय वर्मा के सरल व्यवहार से उन्हें लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।
चुनाव प्रचार मेंचंपावत नगरपालिका के अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा ने रविवार को पूल्ड आवास कॉलोनी भेट्टी में किया चुनाव प्रचार किया ।
निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा के नेतृत्व में चंपावत के पूल्ड आवास भेट्टी में चुनाव प्रचार किया । समर्थन की अपील की। इस दौरान विजय वर्मा के कार्यकाल हुए विकास कार्यों को आम जनता को बताया । ममता वर्मा के चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर में मोहर लगाकर जीत दिलाने की अपील की। उनके समर्थक अंकित खर्कवाल ने कहा की विजय वर्मा के सरल व्यवहार से उन्हें लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। चुनाव प्रचार में लोकेश पुनेठा,विपिन जोशी, तनुजा पुनेठा, गिरीश पांडे, प्रमोद मेहता, रेनू मेहता, हेमा पुनेठा,हेमा जोशी,विनीता उप्रेती आदि शामिल रहे। मंजू गड़कोटी,निशा गुड़िया वर्मा,मनीषा वर्मा नीमा वर्मा दीपा देवी, मीना देवी
अल्का वर्मा,अंकित खर्कवाल, हेमंत वर्मा, विपिन खर्कवाल, मोहित सिंह, रोहित तड़ागी, निक्की साह, प्रकाश खर्कवाल, प्रमोद बड़ेला, मोहित सिंह, रामू पालीवाल, अंकित खर्कवाल, राजेश जोशी, दीक्षित भट्ट, बसंत जोशी, गोलू गंगोला आदि शामिल थे।
निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा ने छतार और त्यारकुड़ा में किया चुनाव प्रचार

More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित