लोहाघाट।
नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में लोहाघाट क्षेत्र अन्तर्गत नशे में वाहन चलाये जाने पर किया गया वाहन चालक को गिरफ्तार साथ ही
निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि (57,520/-रू0) बरामद होने तथा नशे में वाहन चलाये जाने पर वाहन सीज किया।
थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत शीतला माता मंदिर लोहाघाट* के पास एक वाहन वाहन संख्या UK 03B 4848* को चैक किया तो वाहन चालक नवनीत सिंह मेहरा S/0 श्री विजय सिंह मेहरा निवासी निकट स्टेशन, रिश्वेश्वर वार्ड, लोहाघाट, जनपद चंपावत जो शराब के नशे मे प्रतीत हो रहा था को एल्कोमीटर से चैक किये जाने पर शराब के नशे में होने* की पुष्टि हुई।
वाहन को चैक किया जाने पर वाहन में 57,520/- रुपए की नकद* धनराशि पायी गयी। वाहन चालक से उक्त नगदी के संबंध में पूछा गया तो वाहन चालक कोई भी *वैध कागजात तथा संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
वर्तमान में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में उक्त वाहन स्वामी को *धारा 185 MV Act* के अन्तर्गत *गिरफ्तार कर वाहन को सीज* किया गया । साथ ही वाहन स्वामी से प्राप्त 57,520/- रुपए की धनराशि को जब्त किया गया।
पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, थाना लोहाघाट व. उप निरीक्षक चेतन रावत, थानालोहाघाट उप निरीक्ष हरीशप्रसाद, चौकी प्रभारी बाराकोट अ.उ.नि. धर्मेंद्र प्रसाद चालक अशोक पुरी शामिल रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे