चंपावत।
थाना रीठासाहिब क्षेत्रान्तर्गत विगत दिनों 11 किलोग्राम चरस तस्करी में फरार अभियुक्त को हरियाणा राज्य से किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम मे रीठा साहिब क्षेत्रातर्गत कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी बुड़म क्षेत्र अंतर्गत मोटर साइकिल टैक्सी वाहन संख्या UK04TB-4226 अपाचे* मे *अभियुक्त साहिल नेहरा पुत्र शमशेर सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी H. NO- 624 निन्दाना, थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा के कब्जे से 11.200 किलोग्राम चरस* बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था । घटना में सम्मिलित *03 अन्य अभियुक्तगण फरार हो गये थे , जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
6 जनवरी को पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में सम्मिलित अभियुक्तगणों में से1 शातिर अभियुक्त को हरियाणा राज्य थाना जुलाना क्षेत्रांतर्गत से गिरफ्तार* किया गया जिसको नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अन्य फरार अभियुक्त गणों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त जगबीर पुत्र जय सिंह, निवासी किला जफरगढ़, थाना जुलाना, जिला जींद, हरियाणा उम्र 36 वर्ष ।
*आपराधिकक इतिहास-*
1-FIR NO.- 318/18 धारा 25/54/ 59A आर्म्स एक्ट चलनी थाना सदर जींद
2.FIR NO. 22/2019 धारा 20 NDPS Act चालनी थाना सिविल लाइन रोहतक
3..FIR NO.79/2019 धारा 279/337 IPC चलनी थाना सदर रोहतक
4.FIR NO.22/2024 धारा 8/20/29/60 NDPS Act चालनी थाना रीठा साहिब
पुलिस टीम में
1. उ0नि0 तेज कुमार
2. का0109 शाकिर अली
3. का0 उमेश राज
4. का0 गिरीश भट्ट -सर्विलांस सेल/sog
शामिल रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे