April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पंचेश्वर कोतवाली के अंतर्गत 30 वाहन चालकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी

चंपावत।
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2025, कानून व्यवस्था के कुशल संचालन एवं सुगम एवं सुरक्षित यातायात हेतु पंचेश्वर पुलिस द्वारा संचालित किया गया वाहन चेकिंग अभियान यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 30 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई सख्त चालानी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर निकाय सामान निर्वाचन 2025 सुगम एवं सुरक्षित यातायात के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रअंतर्गत सघन वाहन चेकिंग संचालित कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई।
उप कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्र में *सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने, नशे में वाहन चलाने वालों/ तीव्र गति से वाहन चलाये जाने व ओवरलोडिंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन* करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आज दिनांक *06-जनवरी-2025* को *पंचेश्वर पुलिस* द्वारा लोहाघाट- पंचेश्वर मुख्य सडक मार्ग में *उ.नि. हेमंत सिंह कठैत- थानाध्यक्ष कोतवाली पंचेश्वर* के निर्देशन में सघन वाहन चेकिंग अभियान* संचालित किया गया।
चेकिंग के दौरान सभी टैक्सी / प्राइवेट वाहनों का गहनता पूर्वक भौतिक निरीक्षण कर वाहन प्रपत्र चैक किये गए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 30 वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त चालानी कार्यवाही कर कुल ₹15000/संयोजन शुल्क वसूल किया गया है। चेकिंग के दौरान नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत कोई भी प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में नहीं आया।

शेयर करे