April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पीजी कॉलेज लोहाघाट की प्रवक्ता डॉ. सुमन पांडेय अटल रत्न सम्मान से हुई सम्मानित

चंपावत। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट की भूगोल विभाग की प्रवक्ता डॉ सुमन पांडेय को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर गुगन राम एजूकेशन और वेल्फेयर सोसायटी बोल भिवानी हरियाणा नेअटल रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया है। यह सम्मान मिलने पर महाविद्यालय परिवार व भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ लता कैड़ा, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों व, रमेश चंद्र भट्ट, चन्दा जोशी,शोध छात्र नवीन राय रमेश चंद्र जोशी ने हर्ष व्यक्त किया है डॉ सुमन पान्डेय् समय समय पर अपने व्यक्तिगत प्रयासों से वृक्षारोपण और स्वच्छता,व समाज के हर वर्ग के लोगों की मदद व सहायता करती रहती है। डॉ सुमन पान्डेय् को सम्मान मिलने पर होली महोत्सव ठाड़ाढूंगा के सभी सदस्यों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

शेयर करे