निकाय चुनाव में टनकपुर लोहाघाट बनबसा में अध्यक्ष के लिए 20 व 4 निकायों में सभासद के लिए बिके 124 नामांकन पत्र
चंपावत। नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। चंपावत नगरपालिका अध्यक्ष के लिए किसी ने भी नामांकन नहीं खरीदा है। राष्ट्रीय पार्टियों से टिकट तय होने का इंतजार है। जिले के चार निकायों में पहले दिन अध्यक्ष के लिए 14 दावेदारों ने 20 नामांकन खरीदे। सभासद के लिए 75 लोगों ने 124 नामांकन पत्र क्रय किए। पहले दिन कोई भी नामांकन जमा नहीं हुआ। चंपावत में अध्यक्ष पद के लिए कोई भी नामांकन नहीं बिका। नौ वार्ड वाली पालिका में सभासद के लिए 14 लोगों ने 25 नामांकन पत्र खरीदे। लोहाघाट नगरपालिका में अध्यक्ष के लिए चार नामांकन बिके। सात वार्ड वाली पालिका में सभासद के लिए 17 लोगों ने 25 नामांकन खरीदे। टनकपुर नगरपालिका में अध्यक्ष के लिए छह दावेदारों ने 10 नामांकन खरीदे। 11 वार्डों वाली पालिका में सभासद के लिए 34 लोगों ने 54 नामांकन क्रय किए। एकमात्र नगर पंचायत बनबसा में अध्यक्ष पद के लिए चार दावेदारों ने छह नामांकन खरीदे।
चंपावत में अध्यक्ष पद पर नहीं बिके नामांकन लोहाघाट में 4 टनकपुर में अध्यक्ष पद पर 10 नामांकन पत्र बिके

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे