चंपावत। जैगॉंव-जैतोली निवासी मनोज कापड़ी पुत्र बलदेव कापड़ी को कुमाऊँ विश्विद्यालय नैनीताल द्वारा आयोजित 19 वे दीक्षांत समारोह में पीएचडी की डिग्री अवार्ड की गई। डॉ मनोज कापड़ी ने अपना शोध कार्य राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल, में कार्यरत डॉ सतीश चंद्र जोशी, रक्षा एवम स्ट्रेटेजिक अध्ययन ( सैन्य विज्ञान) विभागध्यक्ष, प्रभारी प्राचार्य के निर्देशन में पूरा किया। उनके शोध कार्य का विषय ” 21 वीं सदी में भारत – नेपाल संबंधों की प्रासंगिकता : एक विश्लेषणात्मक अध्ययन रहा। जिसके द्वारा उन्होंने दोनों देशों के मध्य रोटी- बेटी के संबंध, खुली सीमा के लाभ और दुष्प्रभाव, सीमा के समीप रहने वाले लोगों के पास दोहरी नागरिकता, सीमा पर स्थित दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बारे में आम जनमानस के विचार, पलायन की समस्या, और वर्तमान में भारत- नेपाल के संबंधों में चीन और पाकिस्तान के प्रभाव आदि ज्वलंतशील विषयों पर अध्ययन किया। उनकी इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीन ऑफ आर्ट प्रो. पदम सिंह बिष्ट, पिथौरागढ़ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्कर सिंह बिष्ट, सैन्य विज्ञान के डॉ धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, डॉ. राजेन्द्र सिंह राणा ने बधाई दी। डॉ मनोज कापड़ी ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता, भाई, समस्त गुरुजनों एवं सभी सहयोगियों को धन्यवाद भी व्यक्त किया।
जैगॉंव-जैतोली निवासी मनोज कापड़ी को मिली पीएचडी की डिग्री, 21 वीं सदी में भारत – नेपाल संबंधों की प्रासंगिकता पर किया शोध

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे