April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

आपदा प्रबंधन अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

Featured Video Play Icon
आपदा प्रबंधन अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
– चंपावत में आपदा से 11 मौतें
– पिछले 3 दिनों से चंपावत जिले की लाइफ लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग चंपावत टनकपुर भारी मलबा आने से बंद
चंपावत जिला मुख्यालय में आपदा प्रबंधन अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
  कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन कठायत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे को हटाने को लेकर ज़ोरदार नारेबाजी की।
  आरोप है कि आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे ने 18 और 19 तारीख आई आपदा के दौरान घोर लापरवाही बरती जिससे नागनाथ वार्ड तैलपाड़ा में भवन में दबे 2 लोगों को खोजने में 26 घंटे लग गए जिससे उनकी मलबे में दबकर मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मलवा हटाने के लिए प्रशासन के पास किसी भी तरह की मशीन नहीं थी एसएसबी और पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत करके हाथों से ही मलबा हटाया गया।
 पिछले 3 दिनों से चंपावत जिले की लाइफ लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग चंपावत टनकपुर भारी मलबा आने से बंद है। ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा से बुरा हाल है चंपावत तहसील में ही पिछले 3 दिनों में आपदा से नुकसान की 130 शिकायतें दर्ज हुई जिले में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 3 दिनों से बिजली और संचार सुविधा बारिश है ग्रामीण अंचल की 20से अधिक सड़कें बंद हैं।
 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे पर भ्रष्टाचार की भी आरोप लगाए तथा उनकी जांच कराने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में
पूरन कठायत जिला अध्यक्ष, हरगोविंद सिंह बोहरा प्रदेश महासचिव कांग्रेस सेवादल, विकास साह जिला महामंत्री, सूरज प्रहरी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, उमेश खर्कवाल पूर्व पीसीसी सदस्य,हरीश चौधरी जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, रोहित बिष्ट सभासद, सौरभ साह जिला अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ, चिराग फर्त्याल प्रदेश सह सचिव युवा कांग्रेस,अशोक कार्की, बाला दत्त थ्वाल, जगदीश जोशी, प्रकाश सिंह बोहरा, सहित दर्जनों लोग मौजूद थें।
शेयर करे